Tuesday, November 3, 2009

करोड़ों का खनन पट्टा कौडि़यों में हथियाया-जागरण

करोडों का खनन पत्ता कौडियों में हथियाया
ठ्ठ ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई महाराष्ट्र में सरकार के गठन से पहले ही कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी होने लगी हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के अरबों रुपए के घोटाले से मुंबई के कुछ नेताओं के जुड़ाव की खबरों के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे का नाम एक बड़ा खनिज भूखंड घोटाला सामने आया है। महाराष्ट्र सरकार ने उनके गृह जिले यवतमाल में करोड़ों का खनिज पट्टा कौडि़यों के मोल उनके पुत्र के हवाले कर दिया है। यवतमाल के एक सामाजिक कार्यकर्ता विलास वानखेड़े को सूचना अधिकार कानून के तहत यह जानकारी हासिल हुई कि किसानों की सर्वाधिक आत्महत्या वाले विदर्भ के इस जिले का 422 एकड़ का खनिज संपदा वाला भूखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पुत्रों को कौडि़यों के मोल आवंटित कर दिया गया है। भूखंड की वास्तविक कीमत तकरीबन 88 करोड़ 40 लाख रुपए है एवं उसमें छिपे कच्चे चूने, कोयले व डोलोमाइट की कीमत का तो अभी अनुमान लगना भी बाकी है। यवतमाल के झरी जामनी तालुका के तहत डोंगरगांव गांव की इस जमीन का मालिकाना हक कभी यहां के मूल निवासी कृष्णा व राघोबा ठाकरे नामक दो भाइयों के पास था। कुछ दशक पहले सरकार ने उपयोग न होने का कारण दिखाकर जमीन अधिग्रहीत कर ली थी। गत वर्ष 7 जनवरी 2008 को सरकार ने खनिज संपदा के खनन के लिए भूखंड लीज पर देने की अधिसूचना जारी की। इस पर अंबुजा सीमेंट,उत्तम स्टील, कुनी लाइम मिनिरल्स (उड़ीसा), मोमेंट इस्पात प्रा. लि. दिल्ली समेत 55 कंपनियों के आवेदन प्राप्त हुए। एक संयुक्त आवेदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे के पुत्र अतुल ठाकरे एवं हालिया विस चुनाव में जीते यवतमाल कांग्रेस के अध्यक्ष वामनराव कासावार के पुत्र प्रवीण वामन कासावार का भी था। आवेदकों में कृष्णा एवं राघोजी ठाकरे बंधुओं का पौत्र राजेश ठाकरे भी शामिल था, जिनका कभी इस जमीन पर वास्तविक मालिकाना हक हुआ करता था। राजेश पेशे से इंजीनियर है। मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने विस चुनाव से कुछ ही माह पहले ये भूखंड स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर नेता पुत्रों को आवंटित कर दिया। राजेश के आवेदन पर ध्यान भी नहीं दिया जबकि वह परिवार भी माणिकराव एवं वामनराव की तरह ही स्थानीय है और अब गुरबत में दिन गुजार रहा है। पता चला है राज्य सरकार को अतुल एवं प्रवीण का आवेदन आवंटन अधिसूचना जारी होने की तिथि से पहले ही प्राप्त हो गया था।
----------------------------------------

No comments: